Sunday, May 24, 2009

मोहम्मद उमर कैरानवी के नाम - - -

उमर साहब!

आप का तबसरा मेरे बारे में मौसूल हुवा, किताबी कीडे लग रहे हैं. सद बुद्धि से सदक़तों पर गौर करें,

" कागद की लेखी" में तज़ी उल वक्ती (समय की बर्बादी) मत किया करें. मैं मुहम्मदी और अहमदी जैसे मूर्खों की दुन्या में रहने वाला मोमिम नहीं हूँ. मैं ईमान पर ईमान रखने वाला मोमिन हूँ. आप को मालूम नहीं कि ईमान का इस्लाम ने इस्लामी करण करके इसकी पवित्रता में अशुद्धता की मिलावट कर दी है, अन्यथा ईमान की उम्र तो मानवता के साथ ही प्रारम्भ हो चुकी थी. आप जैसे कूप मंडूक तो कहेंगे कि मोह्सिने इंसानियत (मुहम्मद) से ही ईमान दारी और सारी अच्छाइयाँ प्रारम्भ हुईं और स्वयम्भू अंतिम अवतार (जिसके वर्तमान हिंदी कार्य वाहक आप बने हुए हैं) से ही तमाम नेकियाँ समाप्त हो गईं. दर असल आप की जीविका का संसाधन कदाचित इस्लामयात है, इस लिए शायद यह आप का खून बोल रहा है, धूर्त ओलिमा की तरह. दर अस्ल आप लोग अनजाने में इसलाम की मय्यत खा रहे हैं जब कि क़ौम के पक्ष में इसे दफना देने का तकाज़ा है। आप मेरे बारे में फरमाते हैं - - -इनके ब्‍लाग में झूठ देखोः

" यह तो कभी न हो सकेगा की सब बीवियों में बराबरी रखो, तुमरा कितना भी दिल चाहे।"----सूरह निसाँअ 4 पाँचवाँ पारा- आयात (129)

कुरआन कि यह बातें इसने खुद घड ली हैं, जो सूरत और आयत नम्‍बर ये देरहे हैं वह यह हैः

मैं ने कोई झूट नहीं गढा है, कथित अनुवाद प्रसिद्ध आलिम शौक़त अली थानवी का है जो प्राथमिकता के साथ भारत में पढ़ी जाने वाली कुरान है इसे उठा कर देखें. अब आप उनसे निमटें . झूट गढ़ना मोमिन की प्रकृति नहीं होती. वह धर्म काँटे कि सच्चाई रखते हैं. कुरान की चौदह प्रमाणित व्याख्याएँ हैं और सब में आपसी विरोधाभास हैं। कुरान विरोधाभास का केन्द्र विन्दु है।


दूसरी बात अल्लाह का चैलेंज - - -


तो बेशक कुरान जैसी फूहड़, वाहियात, बे सिर पैर की बकवास, जो किसी भी विधा शैली में न आती हो, कोई नहीं हो सकती. कुरान के लेखक की तरह कोई पागल कलम कार तो हो ही नहीं सकता अगर हो भी जाए तो मुस्लमान जैसे कद्र दान भेड़ बकरियां उसे कहाँ नसीब होंगी? अफसानो से बद तर अफसाने, झूट के पहाड़ जैसे किस्से मेराज और शाक्कुल कमर (चंद्रमा को दो टुकडों में बाँट देना) जैसे झूट, हिकमत का परिहास, बेजान अण्डों से जानदार चूजे का निकलना और जानदार मुर्गी से बेजान अण्डों का निकलना - - जैसी बेशुमार लाल बुझककड़ी उकदा कुशाइयाँ हैं- - आप चौदह सौ सालों तक अपनी चैलेंज की ढपली और बजाते रहिए. कोई बेवकूफ ही होगा जो इस पर तवज्जो देगा कि कुरान के जवाब में कुराने सानी (द्वतीय) लिखे। आप लोगों के इसलाम के प्रचार और प्रोपेगंडा, ही क़ौम के लिए ज़हर ए रूपोश हानि कारक है. कोई किसी मजबूरी ,लालच, सियासत से या मूर्ख वश इस्लाम कुबूल करता है तो इन बातों से दिल बाग़ बाग़ नहीं होता बल्कि फूट फूट कर रोता है कि आधुनिक मानव जाति को आप शैथिल्य कर रहे हैं. ए आर रहमान का इस्लामी दुन्या में बड़ा शोर है, मगर क्या मुसलमान खुद ए आर रहमान जैसे वन्दे मातरम वाले मुस्लमान बन सकते हैं। क्या दिलीप कुमार, वहीदा रहमान, आमिर खान शबाना आज़मी, अब्दुल कलाम जैसे मुसलमान इस्लाम को काबिले कुबूल होंगे? आप मुझे किताबें मत सुझाइए, मैं आप को सुझा रहा हूँ, फितरत, सदाक़त और अपने ज़मीर को अपना रहनुमा बनाइए.

"दिल के आईने में है तस्वीरे यार, जब ज़रा गर्दन झुकाई देख ली।"

और तस्वीरे यार है मेरी अपनी जेहनी बलूगत जिसका दीन है ईमान। हो सके तो मेरा ब्लॉग पढ़ते रहिए।

आपका खैर ख्वाह,

और तमान आलमे इंसानियत का बिही ख्वाह,

खास कर मजलूम मुसलामानों का,


'मोमिन'

9 comments:

  1. आपके ज़ज्बात काबिलेतारीफ हैं. इसलाम के बारे में आम लोगों में फ़ैल रही गलतफहमियों को दूर करना बेहद ज़रूरी है.
    हिंदी में प्रेरक कथाओं और संस्मरणों का एकमात्र ब्लौग http://hindizen.com ज़रूर देखें.

    ReplyDelete
  2. मुझे लगता है तुम मोमिन तो हो ही नहीं सकते, हाँ कुंठित ज़रूर होगे... अपनी दूसरी कुंठाएं यहाँ इस तरह से निकलना गलत बात है. अपनी पहचान छिपाने वाले, अगर तुम्हारी बात में वाकई सच्चाई होती तो तुम्हारा दिल तुम्हें सामने आने से नहीं रोकता. तुम्हें यह अच्छी तरह से पता है कि तुम झूठ लिखोगे, खुराफात लिखोगे. और तुम्हें तो हर चीज़ में बुराई नज़र आ रही है, कम से कम कहीं तो ठहरो. और हाँ, एक चैलेन्ज मेरा भी ले लो, तुम कभी सामने नहीं आ पाओगे, ना ही बुराई करने से बाज़ आओगे. एक बात और है तुम्हे अपने सगे रिश्तेदारों से भी दुश्मनी होगी और मोहल्ले में तुम रुतबा एक भिखारी टाइप का होगा क्यूंकि शर्तिया (दोबारा चैलेन्ज) तुम कुछ कमाते नहीं होगे. एक और चैलेन्ज तुम एक हिन्दू हो सकते हो जो छद्म नाम से थोडा बहुत हिंदी की चीज़ें पढ़ कर उसमें अपने तर्कों (कुतर्कों) से सिद्ध करने में लगे हो, क्यूंकि जब तुम किसी से कुतर्क करते होगे तो तुम्हें अजीब सा सुख मिलता होगा. यह एक बीमारी है. कुतर्क से कोई भी अपनी बात सिद्ध कर सकता है.

    ReplyDelete
  3. @निशांत बाबु से एक सवाल क्या मांसाहार वाला लेख याद नहीं ...

    ReplyDelete
  4. गूगल से खास यारी हो गई आपकी, सर्च कुछ और कर रहा था वहां नज़र आया 'मोहम्‍मद उमर कैरानवी के नाम' बहुत खुशी हुई, सारा हिन्‍दी जगत मेरी बातों पर खामोश बैठा था, बोला भी तो कौन जो कहता है वह अहमदी नहीं मुहम्‍मदी नहीं फिर भी कहता है मैं 'मोमिन हूँ
    जवाब हाजिर हैः
    अगर हम अधूरी बात हिन्‍दू धार्मिक ग्रं‍थ से लिखें जैसे 'वेद द्वेष‍ियों को नष्‍ट कर दो' तो यह पढकर लगता है हिन्‍दू भाईयों की उनकी किताब में और सभी धर्म अनुयाइयों को खत्‍म करने को कहा जा रहा है, इसी प्रकार आप अधूरा वाक्‍य उठा ला रहे हो, इस अधूरी सूरत को फिर से लिखकर किया चाहते होः
    " यह तो कभी न हो सकेगा की सब बीवियों में बराबरी रखो, तुमरा कितना भी दिल चाहे।"----सूरह निसाँअ 4 पाँचवाँ पारा- आयात (129)
    इसको मुसलमानों के‍ खिलाफ इस्‍तेमाल करना चाहते हो्, अरे यह तो हम एक से अधिक पत्नि रखने के जवाब में देते हैं कि अल्‍लाह तो केवल एक से शादी करने को कहता है,वह हमें कहता है कि एक से अधिक से तुम इन्‍साफ नहीं कर सकोगे, इसमें तुम किया प्रस्‍तुत करना चाहते हो, पूरी आयत यह हैः
    ‘‘पत्नियों के बीची पूरा-पूरा न्याय करना तुम्हारे वश में नहीं, तुम चाहो भी तो इस पर क़ादिर (समर्थ) नहीं हो सकते। अतः (अल्लाह के कानून का मन्तव्य पूरा करने के लिए यह पर्याप्त है कि) एक पत्नी की ओर इस प्रकार न झुक जाओ कि दूसरी को अधर में लटकता छोड़ दो। यदि तुम अपना व्यवहार ठीक रखो और अल्लाह से डरते रहो तो अल्लाह दुर्गुणों की उपेक्षा करने (टाल देने) वाला और दया करने वाला है।’’ (पवित्र क़ुरआन, 4:129)
    इन्‍टरनेट के युग में थानवी साहब के कुरआन पढने को कहते हो, इस समय चार वेबसाइट पर कुरआन हिन्‍दी में मौजूद है वहां से पूरी आयत पढा करो, फिर हमसे अर्थात मुसलमानों से जवाब मॉगो, खुदा की क़सम अपनी 35 साल की उमर आज तक नहीं सुना कि कुरआन पर कोई एतराज़ किया गया हो और उसका हमने तसल्‍ली बख्‍़श जवाब ना दिया हो, शौरी साहब के एतराज (अल्‍लाह गणित नहीं जानता है)
    http://swachchhsandesh.blogspot.com/2009/05/blog-post_24.html
    का जवाब swachsandesh.blogspot.com पर देख लो, दूसरे का www.irf.net उस सेक्‍शन में देखो जहां इसलाम की थोडी जानकारी रखने वालों के उत्‍तर हैं
    आपके इस वाक्‍य ''कुरान की चौदह प्रमाणित व्याख्याएँ हैं और सब में आपसी विरोधाभास हैं। कुरान विरोधाभास का केन्द्र विन्दु है।'' के बारे में मेरा कहना है एक भी विरोधाभास साबित करदो, अल्‍लाह झूठा हो जायेगा, इस्‍लाम धर्म खत्‍म होजायेगा, मुसलमान ढूंडे नहीं मिलेंगे,,यह मेरा नहीं अल्‍लाह का चैलेंज है, मुझे नहीं सारे इस्‍लामी जगत इन्‍तजार करते करते मायूस हो चुका,
    अल्‍लाह का चैलेंजः कुरआन में विरोधाभास नहीं
    http://islaminhindi.blogspot.com/2009/02/blog-post.html
    2009
    आपके इस वाक्‍य ''इस्लाम ने इस्लामी करण करके इसकी पवित्रता में अशुद्धता की मिलावट कर दी।'' के बारे में मेरा कहना है कि हमें कियामत तक कुरआन के बताये रास्‍ते पर चलना है, जिसमें कभी रद्दोबदल ना की जासकेगी, और हमें कैसे उठना, जागना, सोना और व्‍यवहार करना उसके लिये रसूल हमारे लिये नमूना हैं, इन दोनों बातों में कोई अशुद्धता नहीं होसकी तीसरी पता नहीं आप किसकी बात कर रहे हो,
    www.quranhindi.com (जमाम इस्‍लामी हिन्‍द की पूरी वेब की pdf book मेरे ब्‍लाग से डाउनलोड कर लो)
    www.aquran.com (शिया भाई की)
    www.altafseer.com (अठारह भाषाओं में अनुवाद उपलब्‍ध,

    ReplyDelete
  5. ...किस्‍त-2...आपके इस वाक्‍य ''स्वयम्भू अंतिम अवतार (जिसके वर्तमान हिंदी कार्य वाहक आप बने हुए हैं)।'' के बारे में मेरा कहना है कि मुहम्‍मद सल्‍ल. स्‍वयं अंतिम अवतार नहीं बने अल्‍लाह ने कहा और बनाया,, अब तो कई हिन्‍दू भाईयों ने ऐतिहासि‍क शोध करके हिन्‍दू, जैन, बौध, ईसाई और यहूदियों का भी उन्‍हीं का अंतिम अवतार साबित कर दिया है, बहुत जल्‍द इसपर मेरा ब्‍लाग अंतिम अवतार पर देखोगे, फिलहाल मेरे ब्‍लाग islaminhindi.blogspto.com से पढिये श्रीवास्‍तव जी की पुस्‍तक 'हजरत मुहम्‍मद और भारतीय धर्मग्रंथ''
    आपके इस वाक्‍य ''ए आर रहमान का इस्लामी दुन्या में बड़ा शोर है,'' के बारे में मेरा कहना है कि आपके पास, आप जैसे लोगों में उनका शौर होगा, जो मेरे चारों तरफ हैं उनमें अक्‍सर नहीं जानते यकीन ना हो तो किसी किन्‍हीं 10 मुसलमानों से पूछ लो लेकिन वह मुसलमान जो दूर से ही पता लग जाता है कि यह मुसलमान है,दुनिया भी जानती है कौन हैं मुसलमान बस अन्‍जान बनी हुई हैं, मुसलमान वह जिसे देखकर पूछना ना पडे कि तुम मुसलमान हो तेरे और मेरे जैसे नहीं, ऐसे लोगों से पूछना फिर बताना कितनों को मालूम है कि कौन है ए आर रहमान, इसकी वजह है उसने इस्‍लाम कबूल किया है अपनाया नहीं, इस्‍लाम में संगीत, नाच गाने, बेहयाई से बचने को कहा गया है, जो इन पर ना चल सका, जिनके आपने नाम गिनाये हैं उनके लिये मेरा कहना है क‍ि वह नाम के मुसलमान हैं मेरे और तुम्‍हारे जैसे,
    आगे से कुरआन पर जो लिखो, उसका नेट पर मौजूद कुरआन के हिन्‍दी अनूवाद से लिखा करो ताकि दूध का दूध पानी पानी हो जाये,
    www.quranhindi.com (जमात इस्‍लामी हिन्‍द की पूरी वेब की pdf book मेरे ब्‍लाग से डाउनलोड कर लो)
    www.aquran.com (शिया भाई की)
    www.altafseer.com (अठारह भाषाओं में अनुवाद उपलब्‍ध, इसके हिन्‍दी अनुवाद को मैंने यूनिकोड कर लिया है जो वेब मित्रों को भेज कर मशवरा कर रहा हॅं कि कैसे इसे नेट पर डाला जाये)
    www.al-shaia.org (ईरान की वेब यूनिकोड में परन्‍तु अभी अधूरा, 70 से आगे की कोई सूरत यहां देख लिया करो)
    मुझे किताबी कीडा बताते हो, अरे मैं तो गुनहगार हूं , मैं भी नाम का मुसलमान हूं बस आप जैसों की इस्‍लाम पर बकवास ने मुझे मजबूर किया कि मैं लिखूं, दूध का दुध और पानी का पानी कर दूंगा, इन्‍शाअल्‍लाह
    अभी भी वक्‍त है पढ लो 'आपकी अमानत आपकी सेवा में' फिर ना कहना हमें कोई रास्‍ता दिखाने वाला नहीं मिला था, जिन को तुम ढपली कहते हो उन अल्‍लाह के चैलंजो पर दौबारा गौर करो, जो विस्‍तारपूर्वक मेरे ब्‍लाग पर हैं
    1- अल्‍लाह का चैलेंज पूरी मानव जाति को (क़ुरआन में 114 नमूने हैं उनमें से किसी एक जैसा अध्‍याय/सूरत बनादो)
    http://islaminhindi.blogspot.com/2009/02/1-7.html
    2- अल्लाह का चैलेंज है कि कुरआन में कोई रद्दोबदल नहीं कर सकता।
    http://islaminhindi.blogspot.com/2009/02/3-7.html
    3- अल्लाह का चैलेंज वैज्ञानिकों को सृष्टि रचना बारे
    http://islaminhindi.blogspot.com/2009/02/4-7.html
    4- अल्‍लाह का चैलेंजः कुरआन में विरोधाभास नहीं
    http://islaminhindi.blogspot.com/2009/02/blog-post.html
    2009
    5- अल्‍लाह का चैलेंजः आसमानी पुस्‍तक केवल चार
    http://islaminhindi.blogspot.com/2009/02/5-7.html
    2009
    6- खुदाई चैलेंज: यहूदियों (इसराईलियों) को कभी शांति नहीं मिलेगी’’
    http://islaminhindi.blogspot.com/2009/02/2-7.html

    ReplyDelete
  6. कथित "मोमिन" जी, ऊमर साहब ने इतना कुछ आपको बता दिया अब शायद मुझे आपको कुछ बताने की ज़रूरत नही है

    ReplyDelete
  7. आप निश्चित मुस्लिम नहीं हैं चाहे आप लाख बार दावा करें . इसलिय हमारे हिन्दू भाई ऐसे इन्सान की बात से आर्श्चयचकित न हों

    ReplyDelete
  8. so sunar ki ek luhaar ki, umar saheb ka kiya khoob jawab mila,, unka http://antimawtar.blogspot.com/ bhi lajawab he.

    ReplyDelete
  9. किसी के धर्म पे हमला करना, उसको बुरा कहना इससे क्या हासिल होगा? नफरत की सिवाए कुछ नहीं? यह कौन लूग हैं जो नफरत का पैग़ाम लिए घूम रहे हैं, झूट और सच की दुकान के साथ. जिसे जो मजहम सही लगे मनो और दुसरे मज़हब की इज्ज़त करो. शंड रूज़ की ज़िन्दगी में प्यार बांटो नफरत नहीं.

    ReplyDelete